शरद पूर्णिमा व महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हुआ कार्यक्रम

नगर पंचायत के श्री गौरी शंकर मठ में सोमवार की देर शाम शरद पूर्णिमा सह महर्षि वाल्मीकि जयंती उत्सव श्रद्धा, अनुशासन व उत्साह के साथ संपन्न हुआ

By VIKASH KUMAR | October 7, 2025 4:51 PM

कुदरा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कुदरा के तत्वावधान में नगर पंचायत के श्री गौरी शंकर मठ में सोमवार की देर शाम शरद पूर्णिमा सह महर्षि वाल्मीकि जयंती उत्सव श्रद्धा, अनुशासन व उत्साह के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. इसके उपरांत स्वयंसेवकों द्वारा संघगीत, प्रेरक प्रसंग, महापुरुषों की जीवनी वाचन तथा संघीय खेलों की प्रस्तुति दी गयी. पूरे प्रांगण में भारत माता की जय तथा जयतु भारतम् के घोष से वातावरण गूंज उठा. कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड संचालक संजय रस्तोगी ने की. बौद्धिक सत्र में जिला धर्म जागरण संयोजक रवि शंकर वर्मा ने शरद पूर्णिमा व महर्षि वाल्मीकि जयंती दोनों पर्वों के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि शरद पूर्णिमा भारतीय संस्कृति का एक अत्यंत विशिष्ट पर्व है. शरद पूर्णिमा की रात को प्रकृति की पूर्णता की रात भी कहा जाता है. चंद्रमा की उज्ज्वल किरणें इस दिन अमृत के समान होती हैं, जो शरीर, मन और आत्मा को शीतलता व ऊर्जा प्रदान करती हैं. यह दिन हमें संयम और सात्त्विकता का संदेश देता है. शरद ऋतु के आरंभ के साथ यह पर्व हमारे जीवन में संतुलन, सौंदर्य और शुद्धता लाने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी केवल एक कवि नहीं, बल्कि एक द्रष्टा ऋषि थे, जिन्होंने रामायण के माध्यम से संपूर्ण मानवता को धर्म, मर्यादा, करुणा और आदर्श जीवन का मार्ग दिखाया. वाल्मीकि जी का जीवन परिवर्तन, साधना और समाज सेवा का आदर्श उदाहरण है. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने संघीय खेल भी प्रस्तुत किये, जिनमें बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सभी ने शरद पूर्णिमा पर अमृतमयी खीर भी खाये. कार्यक्रम के दौरान विभाग शारीरिक प्रमुख संतोष रस्तोगी, खंड कार्यवाह वरुण गांधी, खंड शारीरिक प्रमुख निरंजन कुमार, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि (प्रांत) युवा शक्ति प्रमुख अंकित गुप्ता, राहुल कश्यप, अंकित रस्तोगी, पंडित अनिल, राजू सर, प्रकाश सहित कई अन्य गणमान्य स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे. अंत में संघ प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है