Kaimur News : डल झील की तरह आज से करमचट डैम में भी हाउस बोटिंग का आनंद
वन एवं पर्यावरण मंत्री पर्यटकों के लिए हाउस बोटिंग की सुविधा का करेंगे उद्घाटन,हाउस बोटिंग में बैठकर सैर करने से लेकर लजीज व्यंजन का भी उठा सकेंगे लुत्फ
भभुआ कार्यालय. कश्मीर की डल झील की तरह अब कैमूर-रोहतास की सीमा पर दुर्गावती नदी में बने करमचट डैम में भी लोग हाउस बोटिंग का मजा ले सकेंगे. बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार रविवार यानी 24 अगस्त को पर्यटकों के लिए हाउस बोटिंग की सुविधा का उद्घाटन करेंगे. विभाग ने इसके लिए बोट भी मंगवा ली है. इसका ट्रायल भी किया गया है. उद्घाटन के साथ ही बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को आधुनिक हाउस बोटिंग के लिए अब दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, दुर्गावती नदी पर कैमूर जिले की तरफ बोटिंग की सुविधा पहले से ही है. लेकिन, रविवार को जिस हाउस बोटिंग का उद्घाटन किया जायेगा, उसे करमचट डैम में रोहतास जिले की ओर से चलाया जायेगा. इस प्रकार बोटिंग या फिर हाउस बोटिंग दोनों माध्यम से लोग पूरे डैम में सैर कर सकेंगे. दोनों तरह की बोट के ठहराव और बोट पर सवार होने के लिए अलग-अलग स्टेशन बनाया गया है. कैमूर वन विभाग के द्वारा बोटिंग, तो हाउस बोटिंग का संचालन रोहतास वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से किया जायेगा. हाउस बोट में एसी रूम, किचन व बाथरूम की भी सुविधा करमचट डैम में हाउस बोटिंग की सुविधा अत्याधुनिक होगी. यह बोटिंग बिहार एवं उत्तर प्रदेश के पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बनेगी. इस सुविधा के शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटकों में वृद्धि होने की उम्मीद है. बोट में एसी कमरा व किचन से लेकर टॉयलेट और बाथरूम तक बनाया गया है. इसमें एक साथ आठ से 10 लोग बड़े आराम से रह सकते हैं. इस दौरान लजीज व्यंजनों का भी आनंद उठा सकेंगे. इस हाउस बोट पर बैठकर कैमूर की पहाड़ियों के साथ-साथ पर्यटक तीन झरनों का आनंद भी ले सकेंगे. इससे कैमूर और रोहतास जिले में इको टूरिज्म को बड़े पैमाने पर बढ़ावा मिलेगा. वहीं, रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ जायेंगी. गौरतलब है कि वन एवं पर्यावरण विभाग के द्वारा करमचट डैम में पहले से ही पर्यटकों को बोटिंग करायी जा रही है. खुली बोट पर 20 से 25 की संख्या में पर्यटकों को बैठाकर पहाड़ एवं झरनों का दीदार कराया जाता है. तीन तरफ से पहाड़ों से घिरे प्रकृति की गोद में बसे करमचट डैम में बोटिंग पहले से पर्यटकों की पहली पसंद रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
