गोबरछ में सनातन सेना ने 251 दीयों से मनाया दीपोत्सव

भगवानपुर प्रखंड के गोबरछ गांव में सोमवार को दीपावली पर्व के अवसर पर सनातन सेना द्वारा भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया.

By VIKASH KUMAR | October 21, 2025 4:42 PM

भभुआ सदर. भगवानपुर प्रखंड के गोबरछ गांव में सोमवार को दीपावली पर्व के अवसर पर सनातन सेना द्वारा भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान महावीर मंदिर व काली मंदिर परिसर में 251 दीये जलाकर दीप महोत्सव मनाया गया. सनातन सेना के कोषाध्यक्ष अजय सनातनी ने बताया कि दीपावली पर्व प्रकाश और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि जिस घर में दीप जलता है, वहां लक्ष्मी का वास होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है. अजय सनातनी ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से लक्ष्मी स्वरूप बेटियों के सम्मान का संदेश भी दिया गया. उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों को आदर और सम्मान देना ही सच्चे अर्थों में लक्ष्मी पूजन है. इस अवसर पर सनातन सेना के सदस्यों ने लोगों को बेटियों के सम्मान और समाज में समानता के प्रति जागरूक किया. दीपोत्सव कार्यक्रम में अनिशा, काजल, खुशी, इशू कुमारी, रामदुलार प्रजापति, अजीत यादव, विनोद यादव, बल्लू कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे. मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा और पूरे क्षेत्र में दीपावली की खुशियां छा गयीं. सनातन सेना हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा और उत्साह के साथ दीपोत्सव मनाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है