85 वर्ष से ऊपर और दिव्यांग मतदाता घर बैठे डालेंगे अपने वोट
KAIMUR NEWS.आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए अनूठे पहल का शुरुआत की है. इससे बुजुर्ग व दिव्याग लोगोंं को वोट देने के लिए अब बूथ पर जाने की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी.
पोस्ट बैलेट के माध्यम से करेंगे मतदान
बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को बीएलओ को मतदान से पहले ही फॉर्म भर कर देनी होगी सूचना
प्रतिनिधि, भभुआ नगर.
आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए अनूठे पहल का शुरुआत की है. इससे बुजुर्ग व दिव्याग लोगोंं को वोट देने के लिए अब बूथ पर जाने की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. अब 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग जन घर बैठे ही मतदान कर सकते हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए अप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनावों में अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने यह व्यवस्था की है. इससे बुजुर्ग व लाचार मतदाताओं को बूथ तक आने-जाने की समस्या से राहत मिलेगी और वे आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता वाले व्यक्ति घर से ही अपना वोट डाल सकेंगे. इसके लिए चुनाव आयोग ने विशेष प्रबंध किये हैं. साथ ही कहा कि इसके लिए पात्र मतदाताओं को अपने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क करना होगा. बीएलओ उन्हें एक निर्धारित फॉर्म देंगे, जिसे भरकर वापस करना होगा. इसके बाद निर्वाचन विभाग की ओर से घर पर ही मतदान की व्यवस्था की जायेगी. बीएलओ मतदाता की पात्रता की जांच करेंगे और यदि वे 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं या दिव्यांगता के कारण मतदान केंद्र तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं, तो उन्हें घर पर ही मतदान करने की अनुमति दी जायेगी. घर बैठे वोट डालने की सुविधा का फायदा उठाने के लिए इच्छुक वोटर्स को पहले फॉर्म 12डी भरकर रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा कराना होगा. इसके अलावा दिव्यांग लोगों (40 फीसदी से अधिक) को आवेदन के साथ अपना दिव्यांगता प्रमाणपत्र भी दाखिल करना होगा. इसके बाद, सुरक्षा अधिकारियों के साथ मतदान अधिकारियों की एक टीम मतदाताओं के वोट लेने के लिए उनके निवास पर जायेगी व वोटिंग पोस्टल बैलेट से होगी. इसकी पूरी जानकारी संबंधित प्रत्याशी को भी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
