छठ घाटों पर व्रतियों ने दिया अर्घ

छठ पूजा मंगलवार को उगते सूर्य को अर्ध देने के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.

By VIKASH KUMAR | October 28, 2025 3:06 PM

कुदरा. प्रखंड क्षेत्र में चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार को उगते सूर्य को अर्ध देने के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. नदियों, तालाबों व जलाशयों के पास बने छठ घाटों पर व्रतियों ने पूजा उपासना के साथ भगवान भास्कर को अर्घ देकर अपने व्रत का समापन किया. दरअसल, क्षेत्र के दर्जनों गांवों के छठ घाट सहित कुदरा नगर पंचायत के आधा दर्जन छठ घाटों पर हजारों छठ व्रतियों ने सूर्य देव को अर्घ दिया. उक्त अवसर पर पूजा समिति के सदस्यों व प्रशासन ने छठ व्रतियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये थे. नदी घाटों पर गोताखोर की भी व्यवस्था की गयी थी. छठ घाट पर मेले व उत्सव का माहौल रहा. मेले में खाद्य सामग्री से लेकर बच्चों के खिलौने आदि की खूब बिक्री हुई. वहीं, छठ घाटों पर प्रशासन की तरफ से पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है