kaimur News : जिसको संविधान पढ़ने ही नहीं आता, वह उसे बचाने की बात कहता है : मंत्री संतोष
शहर के नगरपालिका मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए ने महागठबंधन पर साधा निशाना
भभुआ नगर. शहर के नगर पालिका मैदान मे मंगलवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, पूर्व सांसद महाबली सिंह व पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश हो या राज्य या गांव की गली हो सभी जगहों पर एनडीए सरकार में विकास हुआ है. विकास के नाम पर, तो विपक्ष के पास कोई मुद्दा चर्चा करने के लिए नहीं बचा है. इसलिए राहुल गांधी संविधान बचाने की बात कहते हैं. जबकि मैं मंच से कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी को संविधान पढ़ने नहीं आता है, लेकिन वह संविधान बचाने की बात कहते फिर रहे हैं. बिहार में राहुल गांधी व तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बिहार के कई जिलों का भ्रमण किया. इसका असर नहीं पड़ा, तो अब अधिकार यात्रा पर तेजस्वी यादव निकले हैं. लेकिन, बिहार की जनता समझ गयी है. सत्ता आने वाली नहीं है. बिहार की जनता 2005 की पहले वाली सरकार देखी है. उन्होंने कहा कि पहलगाव में जब हमला हुआ था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से ही संकल्प लेते हुए कहा था कि बहनों की सिंदूर का बदला एक-एक कर लूंगा. इसके बाद भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर हमला कराने वाले आतंकवादियों के ठिकानों का नेस्तनाबूद कर दिया. बिहार में बिजली, सड़क के साथ पुल पुलिया का निर्माण कराया गया है. अब कोई गांव बांकी नहीं हैं, जो सड़क से नहीं जुटा हो. 2005 से पहले खुलेआम सड़क पर घूमते थे अपराधी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि काराकाट के पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री महाबली सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां कि 2005 से पहले बिहार ऐसा था कि अपराधी खुलेआम अपराध कर सड़क पर घूमते थे. लेकिन कोई गिरफ्तार करने वाला नहीं था. लेकिन, आज तो अपराधी अगर अपराध करता हैं, तो 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार होता है. अब बिहार कि दिशा और दसा एनडीए की मुखिया नीतीश कुमार की सरकार में बदल गयी है. वहीं, पूर्व मंत्री बिहार सरकार संतोष कुमार निराला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हए कहा कि बिहार में जो विकास हुआ है, यह जनता अपनी आंखों से देख रही है. 2005 से पहले जो बिहार का हाल था. उसे भी लोग अपने आंखों से देखे है. पूर्व मंत्री के साथ साथ रामगढ़ विधायक अशोक सिंह, भभुआ विधायक भरत बिंद पूर्व विधायीका रिंकी रानी पांडे व सभी राजनीतिक घटाके दल के जिला अध्यक्ष साहित जिलास्तर एवं प्रदेश स्तर के नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कहा कि एनडीए गठबंधन जिसको भी प्रत्याशी बनायेगी, हम सभी पांच घटकदल के कार्यकर्ता एक साथ होकर प्रत्याशी को जिताने का कार्य करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष अजय पटेल व संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने किया. इस दौरान मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र पांडे, मनोज जायसवाल, जदयू के हिमांशु कुमार, जनता दल यूनाइटेड के नेता अजय सिंह, अनुराग केसरी, दुर्गेश चौबे सहित कई कर्यकर्ता मौजूद थे. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में किसानों का भी उठा मुद्दा नगरपालिका मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे ने एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए किये जा रहे हैं भूमि अधिग्रहण के मामले पर मंच पर मौजूद मंत्री व पूर्व संसद से अपील करते हुए कहा कि किसानों के ज्वलंत मुद्दे पर हम सभी लोग आपस में बैठकर इस पर बात करें, ताकि किसानों की व्याप्त समस्या को निदान मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
