ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं करने वाले 1205 शिक्षकों से जवाब तलब
इ-शिक्षा कोष पर दर्ज हाजिरी की समीक्षा के बाद डीइओ ने की कार्रवाई, 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं देने वाले शिक्षक, शिक्षिका के वेतन बंद करते हुए होगी विभागीय कार्रवाई.
भभुआ नगर. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इ-शिक्षा कोष पर समय से ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं करने वाले जिले के 1205 शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस भेजते हुए जवाब तलब किया है. इनमेंं चैनपुर प्रखंड के 88 शिक्षक शामिल हैं. डीइओ ने संबंधित सभी शिक्षकों से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. समय सीमा के अंदर जवाब नहीं देने वाले संबंधित शिक्षकों का वेतन बंद करते हुए उनपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.डीइओ ने कहा है विगत 14 अगस्त को अधोहस्ताक्षरी द्वारा इ-शिक्षकोष पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा दर्ज की गयी उपस्थिति की समीक्षा की गयी. इस क्रम में ज्ञात हुआ कि चैनपुर प्रखंड के 88 शिक्षक सहित जिले के 1205 शिक्षकों ने इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी दर्ज नहीं की है. जबकि विभागीय आदेश के मुताबिक निर्देश है कि इ-शिक्षा कोष पर दर्ज हाजिरी के आधार पर ही वेतन देने का प्रावधान है. आदेश में कहा है कि किन करणो के चलते आप लोगों द्वारा इ-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं की गयी. इसका जवाब करण के साथ 24 घंटे के अंदर देना सुनिश्चित करें. जवाब नहीं देने वाले संबंधित सभी शिक्षकों का वेतन अवरुद्द करते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
विभागीय आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं गुरुजी
गौरतलब है कि विभाग से बार-बार आदेश जारी करने के बाद भी जिले के गुरुजी ऑनलाइन हाजिरी बनाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. खास बात यह है कि ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों को चिह्नित करते हुए डीइओ कार्रवाई कर रहे हैं. इसके बावजूद भी शिक्षक इ शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी नहीं दर्ज कर रहे हैं.
= अब तक दर्जन शिक्षकों पर हो चुकी है निलंबन की कार्रवाईगौरतलब है कि इ शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं करने पर अब तक जिले के दो दर्जन से अधिक शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है. वहीं, कई शिक्षकों की एक दिन की वेतन कटौती की गयी है.क्या कहते हैं अधिकारी
इ-शिक्षा को पोर्टल पर शिक्षकों की दर्ज ऑनलाइन हाजिरी की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. अगर कोई भी शिक्षक पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं करता है, तो ऐसे शिक्षकों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि जिले के 1205 शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं की है. सभी शिक्षकों को चिह्नित करते हुए जवाब तलब किया गया है. 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है, जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी.राजन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कैमूरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
