kaimur News : सड़क हादसे में गंगाजल लेकर लौट रहे कांवरिये की मौत, एक घायल
स्पीड की मार. बनारस से लौट रहे थे कांवरिये, केकड़ा गांव के पास ट्रैक्टर से टकरायी बाइक
चैनपुर/चांद . एनएच-219 पर चांद थाना क्षेत्र के केकड़ा गांव के पास रविवार की देर रात ट्रैक्टर की धक्के से बनारस से गंगाजल लेकर आ रहे बाइक सवार कांवरिये की मौत हो गयी़ वहीं, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कांवरिया का इलाज वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है. मृत कांवरिये की पहचान चांद थाना क्षेत्र के नउआ गांव निवासी रामचंद्र बिंद के पुत्र किसान कुमार के रूप में की गयी है. जबकि, घायल व्यक्ति की पहचान बुल्ली यादव के पुत्र रवींद्र यादव के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, भादो के प्रथम सोमवारी को शिवनगरी के नाम से मशहूर अमांव गांव स्थित श्री दयाल नाथ महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए सैकड़ों कांवरिये गंगाजल लाने के लिए बनारस गये थे. इनके साथ बाइक से किसान कुमार व रवींद्र यादव भी गये थे. बनारस से जल लेकर लौटने के दौरान सिहोरिया गांव के पास कांवरियों के साथ मारपीट की गयी थी. इसके बाद आक्रोशित कांवरियों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया था. वरीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद कांवरियों ने जाम हटा लिया था. जाम हटने के बाद सभी कांवरिये तेजी के अमांव की ओर बढे. जैसे ही एक बाइक पर सवार किसान कुमार व रवींद्र यादव केकड़ा गांव के समीप पहुंचे, उनकी तेज रफ्तार बाइक पीछे से एक ट्रैक्टर में जा टकरायी. इस टक्कर के कारण बाइक पर सवार दोनों कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये़ उन्हें अन्य कांवरियों की मदद से चांद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चिकित्सक ने किसान कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल रवींद्र यादव को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया़ इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस पहुंची. मृतक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया़ पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी हुई बेहोश किसान कुमार की सड़क हादसे में मौत के बाद उनकी गर्भवती पत्नी चांदनी कुमारी बेहोश हो गयी. आसपास के महिलाओं ने उसे समझाने का प्रयास कर रही थीं. लेकिन पति की मौत के सदमे में वह बार-बार बेहोश हो जा रही थीं. ग्रामीणों ने बताया कि किसान की शादी दो साल पहले ही चैनपुर थाना क्षेत्र के डोभरी गांव की रहने वाली चांदनी से हुई थी. शादी के बाद चांदनी पहली बार मां बनने वाली थी. जिस घर में बच्चे के जन्म की किलकारी गूंजने वाली थी, उसी घर में अब मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
