kaimur News : कोचिंग पढ़ने जा रहे छह वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत
जमुआंव गांव में सुबह घर से निकला था बच्चा, नहीं पहुंचा घर
भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में मंगलवार सुबह कोचिंग पढ़ने जा रहे एक छह वर्षीय बच्चे की परपातीपुर टोला के समीप स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्चे की पहचान जमुआंव गांव के परपातीपुर टोला निवासी जमुना विंद के बेटे ईश्वर कुमार के रूप में की गयी. हालांकि, टयूशन पढ़ने के लिए जा रहा बच्चा तालाब में कैसे डूबा, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. जब बच्चा काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजन उसे ढूंढने निकले. इस दौरान तालाब में बच्चे की डूबने की जानकारी हुई. इसके बाद टोले में कोहराम मच गया. मृत बच्चे के पिता जमुना विंद ने बताया कि उनका बेटा सुबह में कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था. लेकिन, तालाब में वह कैसे डूबा इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. काफी देर बाद भी जब बच्चा कोचिंग से घर नहीं आया, तो घरवाले खोजबीन करने लगे़ लेकिन, तब भी उसका पता नहीं चला. इस बीच जब परिजन टोला स्थित तालाब की ओर ढूंढने गये, तो तालाब में बच्चा डूबा मिला. इसके बाद बच्चे को तालाब से निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और बच्चे की मौत हो गयी थी. बच्चे के डूबने से मौत होने के बाद इसकी सूचना भभुआ थाने को दी गयी. सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. तीन माह में डूबने से छह बच्चों की गयी जान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
