रोहतास-कैमूर थाना क्षेत्र के विवाद में चार घंटे तक पड़ा रहा युवक का शव, अमीन ने सुलझाया विवाद

मृतक के भाई अंजन शर्मा ने बताया कि मंजय दो दिन पूर्व घर से निकला था. उसकी खोज की जा रही थी. शनिवार की दोपहर दुर्गावती नदी में रोहतास जिले के लांजी व कैमूर जिले के सबार गांव को जोड़ने वाला पुल बना है, उसके नीचे उसका शव मिलने की जानकारी मिली. कपड़े से उसकी पहचान की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2022 1:32 AM

रोहतास जिले के चेनारी थाना व कैमूर जिले के करमचट (सबार) थाने के क्षेत्र के विवाद में करीब चार घंटे तक दुर्गावती नदी के पुल के नीचे युवक का शव पड़ा रहा. दोनों थानों की ओर से एक निजी अमीन को बुलाया गया. अमीन ने जमीन देख कर सीमा क्षेत्र बताया. इसके बाद चेनारी थाने की पुलिस ने शव को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा. यह घटना शनिवार की दोपहर की है.

चार घंटे तक पड़ा रहा युवक का शव

जानकारी के अनुसार, ने कैमूर जिले के करमचट (सबार) थाना क्षेत्र के निशिझा गांव निवासी स्व. मुंशी शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र मंजय शर्मा का शव दुर्गावती नदी के पुल के नीचे पड़ा था. सूचना पर दोनों थानाें की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों के बीच शव के स्थल को लेकर विवाद हो गया. दोनों ने अपने-अपने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. आपस में क्या बात हुई? यह तो पता नहीं. लेकिन, घटनास्थल पर निजी अमीन नौशाद बेग को बुलाया गया. अमीन ने स्थल देख कर बताया कि यह क्षेत्र चेनारी थाने का है. इस प्रक्रिया में करीब चार घंटे तक शव पानी में पड़ा रहा.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष 

इस संबंध में करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार व चेनारी प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि अमीन के कहने के बाद विवाद समाप्त हो गया है. जहां शव पड़ा था, वह चेनारी थाने का क्षेत्र है. अमीन के कहने के बाद चेनारी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.

Also Read: नवादा सदर अस्पताल के गेट पर प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
दो दिन पहले घर से निकला था मंजय

गौरतलब है कि मृतक के भाई अंजन शर्मा ने बताया कि मंजय दो दिन पूर्व घर से निकला था. उसकी खोज की जा रही थी. शनिवार की दोपहर दुर्गावती नदी में रोहतास जिले के लांजी व कैमूर जिले के सबार गांव को जोड़ने वाला पुल बना है, उसके नीचे उसका शव मिलने की जानकारी मिली. कपड़े से उसकी पहचान की गयी. इस संबंध में चेनारी प्रभारी थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कैमूर जिले के करमचट (सवार) थाना क्षेत्र के निशीझा गांव निवासी स्व. मुंशी शर्मा के पुत्र अजय शर्मा के रूप में हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version