छठ घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी का आयोजन

लोक आस्था व सूर्योपासना के महापर्व छठ पर क्षेत्र के दर्जनों घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार की देर रात तक किया गया.

By VIKASH KUMAR | October 28, 2025 4:04 PM

रामपुर. लोक आस्था व सूर्योपासना के महापर्व छठ पर क्षेत्र के दर्जनों घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार की देर रात तक किया गया. वहीं, श्री श्री छठ पूजा समिति न्यू फ्रेंड्स एसोसिएशन थीलोई में भव्य झांकी के दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला, लक्ष्मी-गणेश की आराधना व सूर्य देव की आरती व छठ माई की गीत के साथ हुआ. उद्घाटन के बाद पैक्स अध्यक्ष ई हीरा लाल ने संबोधन में कहा कि छठ पर्व प्रकृति की पूजा और साफ सफाई का परंपरागत पर्व हैं, जिसे संजोए रखना हमारा धर्म है. इसके साथ ही छठ पर्व की आस्था को मंच पर जीवंत किया गया. छठ महापर्व पर राम कथा का जीवंत चित्रण कर बुराई पर अच्छाई की जीत की मनमोहक झांकी व कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें शिव व गंगा का नृत्य, गीत व लोकगीत की मनमोहक झलकियां दिखी. इसके बाद अस्थाई तालाब में अर्घ दिया गया. कमेटी के अध्यक्ष ई हीरा लाल, सचिव अजय यादव, धीरज चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष सोनू यादव, चंदेश्वर पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता व सैकंडों छठव्रती के साथ दर्शक व ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है