कैमूर के सुअरा नदी के घाट पर रेंगता दिखा मगरमच्छ, लोगों में दहशत

कैमूर के सुअरा नदी के तट पर करीब तीन फुट का एक मगरमच्छ शुक्रवार को देखा गया. मगरमच्छ देखे जाने के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं. लेकिन सुअरा नदी के इतिहास में मगरमच्छों ने किसी को आज तक अपना शिकार नहीं बनाया है.

By Anand Shekhar |

Crocodile In Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सुवर्णा (सुअरा) नदी के टेंढवा घाट पर शुक्रवार की शाम एक मगरमच्छ का बच्चा देखा गया. ग्रामीणों का अनुमान है कि उस मगरमच्छ की लंबाई करीब ढाई से तीन फीट तक थी. इस दौरान नदी की ओर टहलने गए ग्रामीणों की आहट सुनकर मगरमच्छ का बच्चा नदी में वापस चला गया और वहां मौजूद लोगों की नजरों से ओझल हो गया.

मगरमच्छ ने अब तक किसी को नहीं बनाया शिकार

बताया जाता है कि प्रखंड के हनुमान घाट से लेकर पहड़िया गांव तक सुवर्णा नदी के हिस्से में मगरमच्छों की संख्या काफी बढ़ गई है, जिसके कारण नदी में स्नान करने जाने वाले बच्चों तथा प्यास बुझाने आने वाले पशुओं के लिए जान का खतरा काफी हद तक बढ़ गया है. खासकर बरसात के मौसम में नदी के विभिन्न हिस्सों में मगरमच्छों को तैरते या घाटों पर आराम करते अक्सर ग्रामीणों द्वारा देखा जाता है. यह अलग बात है कि स्थानीय प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली सुवर्णा नदी के इतिहास में मगरमच्छों द्वारा किसी भी तरह से किसी व्यक्ति या पालतू पशु को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.

Also Read: बिहार के उद्योगों को जल्द मिलेगी राहत, एक महीने में बिजली संबंधित समस्याओं का होगा समाधान

लोगों में दहशत

बरसात के मौसम में नदी के सभी हिस्सों में जलस्तर बढ़ जाने के कारण मगरमच्छों का नदी में दिखना और नदी किनारे आ जाना आम है. मगरमच्छ के दिखने के बाद ग्रामीणों में दहशत माहौल है. लोगों का कहना है कि वन विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Anand Shekhar

Anand Shekhar

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >