मेहंदी प्रतियोगिता से मतदान के लिए किया जागरूक
जीविका दीदियों द्वारा रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
फोटो 14 मेहंदी प्रतियोगिता के दौरान महिलाएं भभुआ नगर. जीविका दीदियों द्वारा रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत दीदियों ने महिलाओं और युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया. मेहंदी प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के हाथों पर मतदान से जुड़े संदेश जैसे “ पहले मतदान, फिर जलपान और मेरा वोट, मेरा अधिकार आदि स्लोगन लिखे गये. कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है. इस अवसर पर जीविका दीदियों ने सामूहिक रूप से मतदान करने की शपथ भी ली और लोगों को निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. प्रखंड स्तर पर बीडीओ, सीडीपीओ, पंचायत प्रतिनिधि और चुनाव विभाग के कर्मी भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
