सीडीपीओ रामपुर सहित तीन आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं से स्पष्टीकरण

KAIMUR NEWS.जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस ने निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता पाये जाने के बाद रामपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित तीन सेविकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है.

By Vikash Kumar | December 3, 2025 9:59 PM

भभुआ.

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस ने निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता पाये जाने के बाद रामपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित तीन सेविकाओं से स्पष्टीकरण मांगा है. जानकारी के अनुसार गत सप्ताह डीपीओ आइसीडीएस ने रामपुर प्रखंड के बेलांव प्रथम आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया था. जहां पर बच्चों को दिये जाने वाले पोषाहार में सब्जी की गुणवत्ता खराब पायी गयी और केंद्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा का संचालन भी सही नहीं पाया गया. इसी तरह रामपुर प्रखंड के बसुहारी केंद्र को भी सेविका के घर में चलते हुए पाया गया. जिसे किराये का भवन बताया जा रहा था. लेकिन, ग्रामीणों ने डीपीओ को बताया कि सेविका के घर में आंगनबाड़ी चलाया जाता है. इसी तरह 28 नवंबर को चांद प्रखंड के शिवरामपुर प्रथम और शिवरामपुर द्वितीय आंगनबाडी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. केंद्र पर खराब स्थिति में शौचालय और बिजली का कनेक्शन नहीं पाया गया. साथ ही बच्चों को पोषाहार में मेन्यू के अनुसार शुक्रवार को अंडा नहीं दिये जाने का मामला भी सामने आया ता. इधर, इस संबंध में डीपीओ आइसीडीएस रेखा कुमारी ने बताया कि शिवरामपुर केंद्र, बसुहारी केंद्र और बेलांव केंद्र की सेविकाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही रामपुर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण पूछते हुए बसुहारी केंद्र को सेविका के घर से हटा कर अन्यत्र भवन में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है