छत से गिरा बच्चा, हालत गंभीर
KAIMUR NEWS.बुधवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसही गांव में छत से गिरकर एक पांच वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए भगवानपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया.
भभुआ सदर.
बुधवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसही गांव में छत से गिरकर एक पांच वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए भगवानपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन एंबुलेंस की मदद से उसे सदर अस्पताल भभुआ लेकर पहुंचे. जानकारी के अनुसार घायल बालक भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसही गांव निवासी रोहित खरवार का पांच वर्षीय पुत्र आकाश कुमार है. हादसे के संबंध में बताया गया कि आकाश कुमार बुधवार की सुबह अपने घर की छत पर खेल रहा था, जहां छत से उतरने के दौरान वह सीढ़ी से अनियंत्रित होकर नीचे जमीन पर गिर गया, जिसमें उसका सिर फट गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
