भलुहारी गांव के तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के भलुहारी गांव के पश्चिम माध्यमिक उच्च विद्यालय के पास एक बड़ा तालाब है, जिसमें पानी भरा हुआ है. रविवार की सुबह 11:00 बजे एक आठ वर्षीय बालक की उसमें डूबने से मौत हो गयी.

By VIKASH KUMAR | October 26, 2025 6:02 PM

चांद.

थाना क्षेत्र के भलुहारी गांव के पश्चिम माध्यमिक उच्च विद्यालय के पास एक बड़ा तालाब है, जिसमें पानी भरा हुआ है. रविवार की सुबह 11:00 बजे एक आठ वर्षीय बालक की उसमें डूबने से मौत हो गयी. हादसे के संबंध में परिजनों ने बताया कि बालक अपने आठ साथियों के साथ तालाब की ओर खेलने गया था, जहां तालाब में नहाने के दौरान वह डूब गया. जब उसके साथ रहे बच्चों ने आकर गांव में बताया तो गांव के लोग आनन- फानन में तालाब के पास पहुंचे. करीब एक घंटे तक काफी प्रयास के बाद बच्चे का शव पानी से निकाला गया. मृत बालक चांद थाना क्षेत्र के भलुहारी गांव निवासी मनोज शर्मा का आठ वर्षीय पुत्र शिवशंकर शर्मा बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि मनोज शर्मा के तीन संतान थे, जिनमें संदीप कुमार, पूजा कुमारी और शिवशंकर शर्मा शामिल है. शिवशंकर शर्मा की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. इस हादसे की सूचना चांद थाना की पुलिस को दी गयी. चांद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करते हुए सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, हादसे में बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है