आज हाटा आयेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

विवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के हाटा उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंचेंगे

By VIKASH KUMAR | November 8, 2025 3:42 PM

भभुआ नगर. विधानसभा चुनाव को लेकर आज यानी रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के हाटा उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंचेंगे, जहां वह एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री की यह सभा जिले की चार विधानसभा सीटों में से चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित की जा रही है. इस सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के प्रत्याशी मो जमा खान के पक्ष में प्रचार करेंगे. इधर, मुख्यमंत्री के कैमूर आगमन के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की व्यापक तैनाती की गयी है. मंच और सभा स्थल पर जनसमूह के बैठने के लिए पंडाल और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. इधर, जदयू नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री की इस सभा से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह आयेगा और पार्टी को मजबूती मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है