Kaimur News : मनरेगा रैकिंग में कैमूर का चैनपुर प्रखंड सूबे में आया नंबर वन
रामगढ़ प्रखंड को मिला 490 वां स्थान, तो दुर्गावती को 485वां स्थान
भभुआ. पूरे बिहार के सभी 533 प्रखंडों में चलाये जा रहे मनरेगा योजना के बेहतर क्रियान्वयन में कैमूर के चैनपुर प्रखंड को बिहारस्तर पर किये गये रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि पूरे सूबे में जिले के रामगढ़ प्रखंड को 490वां स्थान व दुर्गावती प्रखंड को 485वां स्थान मिला है. इधर, इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार, बिहार रूलर डेवलपमेंट सोसाइटी की आयुक्त मनरेगा सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बिहार के सभी जिला पदाधिकारियों को 21 अगस्त को पत्र जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि महात्मा गांधी मनरेगा के विभिन्न 14 अवयवों के क्रियान्वयन को लेकर जुलाई 2025 माह में एरिया ऑफिसर एप के प्रगति के एमआइएस से प्राप्त प्रतिवेदन के आंकडों व परफाॅर्मेंस के आधार पर प्रखंड वार रैंकिंग तैयार की गयी है. इसका ब्योरा भेजा जा रहा है. इधर, मनरेगा आयुक्त द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिले के दो अनुमंडल में से भभुआ अनुमंडल में मनरेगा योजनाओं की प्रगति मोहनियां अनुमंडल से बेहतर प्रतीत होती है. गौरतलब है कि मनरेगा योजना के तहत कई तरह के योजनाओं का संचालन कराया जाता है. इसमें मुख्य रूप से खेत, तालाब, कुओं का निर्माण, सिंचाई के साधनों में छोटे-छोटे बाहा व नाले तथा छोटे-छोटे बांधों का निर्माण, ग्रामीण क्षेत्र में बारिश के पानी के संचयन के लिए जल सरंक्षण की योजनाएं, अमृत सरोवरों का निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में बडे पैमाने पर पौधारोपण, गांव के नाली और गलियों का निर्माण, गांवों को जोड़ने वाले सडकों के निर्माण सहित नई योजनाओं में सरकार ने खेल मैदानों के निर्माण का काम भी मनरेगा के हवाले कर दिया है. इसके अलावे मनरेगा के तहत गांवों के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने तथा रोजगार दिवस सृजन को लेकर भी कई अन्य कार्य कराये जाते हैं. जिले के सभी प्रखंडों के रैंकिंग का ब्योर प्रखंड स्थान चैनपुर 1 कुदरा 8 भगवानपुर 80 चांद 100 नुआंव 128 रामपुर 142 भभुआ 216 मोहनियां 294 भभुआ 313 दुर्गावती 485 रामगढ़ 490
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
