ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए डाक मतपत्र सुविधा केंद्र स्थापित

गृह निर्वाचन क्षेत्र से बाहर निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों के लिए जिला प्रशासन ने विशेष सुविधा प्रदान की है.

By VIKASH KUMAR | October 28, 2025 5:00 PM

= 30 व 31 को टाउन हाइस्कूल में होगा मतदान भभुआ नगर. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण 11 नवंबर को अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र से बाहर निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों के लिए जिला प्रशासन ने विशेष सुविधा प्रदान की है. ऐसे कर्मियों को मतदान का अधिकार सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ में डाक मतपत्र सुविधा केंद्र की स्थापना की गयी है. यह फैसिलिटेशन सेंटर 30 और 31 अक्तूबर की सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होगा. इस अवधि में निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कर्मी डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. केंद्र की समस्त व्यवस्था की निगरानी के लिए रत्नेश्वर कुमार नोडल पदाधिकारी-सह-सहायक परियोजना पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को नियुक्त किया गया है. वे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदान प्रक्रिया का संचालन, विडियोग्राफी, छंटाई तथा सीलबंद सामग्री को जिला कोषागार के वज्र गृह में सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभायेंगे. इधर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को लिखित सूचना जारी गयी है, ताकि वे अपने प्रतिनिधियों को फैसिलिटेशन सेंटर पर उपस्थित रख सकें. संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी और उसकी अनएडिटेड सीडी को सुरक्षित रखा जायेगा. इधर, जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि डाक मतपत्र से मतदान की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न करायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है