भाजपा नगर अध्यक्ष व उनके भाई के साथ मारपीट
KAIMUR NEWS.शहर के आवारी गांव के समीप मंगलवार की शाम पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में दो लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया.
प्रतिनिधि, मोहनिया शहर. शहर के आवारी गांव के समीप मंगलवार की शाम पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में दो लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. घायलों में भाजपा नगर अध्यक्ष धीरज तिवारी और उनके बड़े भाई विकास तिवारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह किसी विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगाें ने मोहनिया थाना में लिखित आवेदन दिया. पुलिस ने आवेदन के आधार पर दोनों पक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. पर, मामला शांत होने से पहले ही मंगलवार शाम को फिर से भाजपा नगर अध्यक्ष के बड़े भाई व स्वर्गीय सच्चिदानंद तिवारी के पुत्र विकास तिवारी के साथ मारपीट की गयी. जिसके बाद घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया. इधर, इस संबंध में मोहनिया थाना के सब-इंस्पेक्टर अमितेश कुमार ने बताया कि पहली घटना के मामले में एफआइआर दर्ज की गयी थी. जबकि, रात में हुई दूसरी घटना के संबंध में अब तक किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
