बाइक सवार युवक के साथ बदमाशों ने की मारपीट, गयी जान, एक हिरासत में

KAIMUR NEWS.करमचट थाना क्षेत्र के कुड़ारी गांव के मोड़ के पास मंगलवार की देर शाम रोहतास के तेलारी से बाजार कर घर लौटने के दौरान बदमाशों ने किसी बात को लेकर हुए विवाद में बाइक सवार दो युवकों में से एक को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया.

By Vikash Kumar | December 3, 2025 9:36 PM

करमचट थाना क्षेत्र के कुड़ारी गांव के मोड़ की घटना, बदमाशों ने मोबाइल और पैसे भी छीने

रोहतास के तेलारी से बाजार कर घर लौट रहे थे दोनों युवक

जलालपुर पंचायत के भलुआ गांव के रहने वाला था मुंशी पासवान

रामपुर.

करमचट थाना क्षेत्र के कुड़ारी गांव के मोड़ के पास मंगलवार की देर शाम रोहतास के तेलारी से बाजार कर घर लौटने के दौरान बदमाशों ने किसी बात को लेकर हुए विवाद में बाइक सवार दो युवकों में से एक को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया. जिसकी बुधवार की अहले सुबह छाती में दर्द के बाद इलाज के लिए चेनारी ले जाने दौरान मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने करमचट थाना की पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक करमचट थाना के जलालपुर पंचायत अंतर्गत भलुआ गांव निवासी महेश पासवान का 31 वर्षीय पुत्र मुंशी पासवान बताया जाता है.मुंशी पासवान के साथ बाइक पर पीछे बैठे अमावस पासवान ने बताया कि मंगलवार की शाम रोहतास जिला के तेलारी बाजार से घरेलू सामान व साग सब्जी खरीद कर हमदोनों एक ही बाइक से घर वापस आ रहे थे. मुंशी बाइक चला रहा था और मैं पीछे बैठा था, तभी लगभग 6:30 बजे कुड़ारी गांव हमलोग बाइक से पहुंचे तो पांच -छह की संख्या में लोग सड़क पर खड़े दिखाई दिये. जैसे ही बाइक उनके पास पहुंची, एक युवक ने बाइक के रिंग में डंडा लगा दिया, जिससे हमदोनों गिर गये,. गिरने के बाद उन लोगों ने मोबाइल और कुछ पैसे छीन लिये. उसके बाद लाठी- डंडे और घुसे से हमदोनों के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान मुंशी के साथ बुरी तरह मारपीट की गयी. हो हल्ला के बाद आसपास गांव के लोग दौड़े तो ग्रामीणों को दौड़ कर आते देख उचक्के वहां से भाग गये. इसके बाद मैंने एक व्यक्ति से मोबाइल मांग कर अपने गांव फोन कर परिजनों की इसकी सूचना दी और इसके बाद घर पहुंचे.

परिजनों ने की बदमाशों पर कार्रवाई की मांग

मृतक के बड़े पापा के पुत्र श्रीकांत कुमार ने बताया बुधवार की अहले सुबह में मुंशी को छाती में तेज दर्द होने पर चेनारी इलाज के लिए ले जाने वाले थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. चेनारी ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे. गांव पहुंचने के बाद परिजनों ने करमचट थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी प्राप्त की और करमचट थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. घटना की सूचना पर भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती और इंस्पेक्टर ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक के परिजन से पूछताछ कर जानकारी ली, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पंचनामा तैयार करने के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा.

चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

परिजनों के मुताबिक, मुंशी पासवान ऐ दो पुत्र और दो पुत्री हैं. इस घटना में इन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. वहीं युवक अपने घर का इकलौता बेटा बताया जाता है. घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा है, वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

कहते हैं भभुआ एसडीपीओ

इस मामले में भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लेने के साथ परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली गयी है. परिजनों ने मारपीट के कारण अंदरूनी चोट लगने की वजह से मौत होने की बात कही है. हालांकि, पुलिस जांच कर रही है और मामले में एक व्यक्ति को कुड़ारी गांव से हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है