Kaimur News : बीसीए मेंस अंडर-23 में भोजपुर को हरा कैमूर बना शाहाबाद चैंपियन
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जगजीवन स्टेडियम भभुआ में बीसीए अंडर- 23 शाहाबाद जोन में कैमूर जिला क्रिकेट संघ और भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के बीच 10वां व अंतिम मैच खेला गया. इसमें कैमूर ने भोजपुर को चार विकेट से हरा दिया.
Kaimur News : भभुआ सदर. बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जगजीवन स्टेडियम भभुआ में बीसीए अंडर- 23 शाहाबाद जोन में कैमूर जिला क्रिकेट संघ और भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के बीच 10वां व अंतिम मैच खेला गया. इसमें कैमूर ने भोजपुर को चार विकेट से हरा दिया. सुबह कैमूर डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर डीसीए की टीम निर्धारित 50 ओवर के मैच में 44.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन बनाये. भोजपुर डीसीए की ओर से परमजीत सिंह ने 46 रन, रित्विज सिंह ने 40 रन, प्रियांशु कुमार ने 30 रन, अश्विनी 21 रन और मृत्युंजय ने 15 रन बनाये. कैमूर डीसीए की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए धनेश चौहान व दानिश खान ने 3-3 विकेट, निशांत सिंह ने 2 और अनुभव सिंह ने एक विकेट हासिल किया. इसके जवाब में भोजपुर डीसीए के 173 रन के दिये लक्ष्य को शाहाबाद जोन चैंपियन होने व अगले चरण के लिए क्वालिफाई करने के लिए कैमूर डीसीए टीम को 24.1 ओवर में प्राप्त करना था, जिसे कैमूर टीम ने 21 ओवर में ही 175 रन 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इसमें कप्तान शशांक उपाध्याय ने ताबड़तोड़ 17 गेंद पर 34 रन की पारी खेली. वहीं, निशांत सिंह ने भी 14 गेंद पर नाबाद 31 रन की आतिशी पारी खेली. इसके अलावा राजू शर्मा ने नाबाद 25 रन, हर्ष राज 23 रन, अजयवीर 18 रन और अभिजीत पांडेय व मो फैजान ने 16-16 बनाये. भोजपुर की ओर से परमजीत, गुलशन कुमार और शिवम सुजीत सिंह ने 2-2 विकेट प्राप्त किये. निशांत सिंह को शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के पूर्व सचिव राकेश कुमार ””””बबलू”””” ने प्रदान किया. मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के आशुतोष कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय थे. जबकि ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे. वहीं, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि शाहाबाद जोन से क्वालिफाई करने के बाद कैमूर की टीम अब चार अप्रैल को सीतामढ़ी में भागलपुर से खेलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
