राष्ट्रीय कैंसर दिवस पर शहर में निकाली जागरूकता रैली
सदर अस्पताल से एकता चौक तक निकाली गयी रैली
सदर अस्पताल से एकता चौक तक निकाली गयी रैली भभुआ सदर. राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कैमूर शाखा के तत्वावधान में कैंसर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली सदर अस्पताल से एकता चौक तक निकाली गयी. रैली में आइएमए से संबंधित कैमूर के चिकित्सक, सदर अस्पताल भभुआ के चिकित्सक, भाभा कैंसर इंस्टीट्यूट के चिकित्सकों सहित पैरा मेडिकल स्टाफ व नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं शामिल हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आइएमए बिहार के प्रदेश सचिव डॉ संतोष कुमार सिंह के अलावा डॉ अशोक कुमार सिंह व डॉ राजनारायण रहे. इस संबंध में डॉ राजनारायण ने बताया कि राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस सात नवंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है. यह दिन लोगों को कैंसर के लक्षणों, इसके उपचार और रोकथाम के तरीकों के बारे में जानकारी देने के लिए समर्पित है, क्योंकि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन अगर समय रहते पहचान हो जाये तो इसका इलाज भी संभव है. इसलिए इस दिन जागरूकता के माध्यम से लोग कैंसर के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसके खिलाफ लड़ाई को मजबूत बना सकते हैं. उन्होंने बताया कि कैंसर के कुछ सामान्य लक्षणों में वजन का तेजी से कम होना, असामान्य दर्द, लगातार खांसी, रक्तस्त्राव (खून का आना) और गांठ का बनना शामिल हैं, यदि किसी व्यक्ति को इन लक्षणों का अनुभव हो, तो उसे तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. समय पर पहचान कैंसर के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसलिए कैंसर से बचाव के लिए स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम और तंबाकू-शराब से दूरी बनाये रखना महत्वपूर्ण है. साथ ही, समय-समय पर नियमित जांच से भी शरीर में पलने वाले कैंसर का पता जल्दी लगाया जा सकता है. इसके अलावा, मानसिक तनाव कम करने और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने से भी कैंसर के जोखिम को घटाया जा सकता है. रैली में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरके चौधरी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार, डॉ विभूति, डॉ विंध्याचल, राजकिशोर सहित पैरामेडिकल स्टाफ व नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं शामिल रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
