Kaimur News : साइबर फ्राॅड पर पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक
कल्याणपुर गर्ल्स स्कूल में चला जागरूकता अभियान
भभुआ सदर.
दुर्गावती प्रखंड स्थित कल्याणपुर बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को साइबर थाना के अधिकारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार पाठक ने साइबर फ्राॅड से बचाव को लेकर छात्राओं को जागरूक किया. पुलिस निरीक्षक ने साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी दी. कहा कि साइबर क्राइम के बाद पैसे वापस करने के कुछ नियम होते हैं. अगर फ्राॅड होने के 24 घंटे के अंदर नेशनल साइबर हेल्प लाइन पोर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज करा दी जाती है, तो शत प्रतिशत पैसे की वापसी हो जाती है. उसी तरह तीन दिन पर अलग नियम है. उन्होंने कहा कि फ्रॉड होने के 24 घंटे के अंदर हेल्प लाइन 1930 पर अपनी डिटेल्स साझा करते हुए शिकायत जरूर दर्ज करा दें. साइबर थाने में भी तत्काल डिटेल्स के साथ शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी. बताया कि साइबर क्राइम ऐसी क्रिमिनल एक्टिविटी है, जिसमें कंप्यूटर, नेटवर्क डिवाइस या नेटवर्क के जरिये ठगी की जाती है. साइबर अपराधी इसके जरिये प्राइवेसी से लेकर पैसे तक उड़ा ले जाते हैं. डेटा हैकिंग, फिशिंग मेल, ओटीपी फ्रॉड और मोबाइल फ्रॉड जैसे तमाम अपराध हैं, जिन्हें साइबर अपराधी आम लाेगो को झांसा दे अंजाम देते हैं. साइबर क्राइम वास्तव में एक अपराध न होकर विभिन्न अपराधों का एक समूह है. उसमें हैकिंग, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, स्पैम इमेल, रैन समवेयर, पोर्नग्राफी, ऑनलाइन ब्लैकमेल एवं इसी प्रकार के अन्य अपराध आते हैं. साइबर अपराध पर शिकायत करने के लिए पुलिस ने टोल फ्री नंबर 1930 जारी किया हैं. साइब अपराधी मोबाइल पर फोन कर खाता नंबर, आधार नंबर या अन्य जानकारी लेकर रकम निकाल ले रहे हैं. झूठे लोन का भरोसा देकर ठगी करने, मैसेज कर ठगी करने के लिए झूठे एप डाउनलोड करवाने, मैसेज देकर ओटीपी नंबर पूछ कर लाखों रुपये की ठग कर रहे है़ ऐसी घटनाएं होने पर पीडित को शीघ्र ही 1930 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए. आपकी यह शिकायत संबंधित थाने को पहुंचती है और वहां इस अपराध से जुड़े लोगों पर कार्रवाई शुरू हो जाती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
