पति-पत्नी के विवाद में ससुराल वालों ने युवक पर किया जानलेवा हमला
पीड़ित ने गोली मारने का लगाया आरोप, पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे किये बरामद
भभुआ सदर. थाना क्षेत्र वीरभानपुर गांव में पति पत्नी के आपसी विवाद को लेकर ससुराल वालों ने युवक पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. इस दौरान युवक पर गोली भी चलायी गयी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. हमले में घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. मामले में पीड़ित युवक वीरभानपुर गांव निवासी रामाशंकर तिवारी के पुत्र विकास तिवारी ने भभुआ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है कि 15 मई 2023 को उसकी शादी मोहनिया प्रखंड के घेघियां गांव के रहनेवाले स्व विजय शंकर पांडेय की बेटी अंशु कुमारी से हुई. उसकी पत्नी शादी के कुछ दिन बाद तक ठीक से रही. लेकिन, फिर इसके बाद वह अपने चाचा गौरी शंकर पांडेय आदि के कहने पर बार-बार अपने मायके भाग जाती थी. 12 जुलाई 2025 को भी उसकी पत्नी मायके जाने पर तुली हुई थी, तब डायल 112 पुलिस को बुलाया गया. तब जाकर उसे बाहर निकाला गया. लेकिन, वह बाहर निकलते ही उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसपर हमला कर दिया. इसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया, जहां से उसकी पत्नी अपने मायके चली गयी. इस बीच शनिवार 23 तारीख को उसके अनुपस्थिति में घर में मां को अकेली पाकर उसकी पत्नी सहित उसके चाचा व पत्नी के भाई चमन पांडेय और आकाश पांडेय व दादा मार्कण्डेय पांडेय आये और उसके घर के लॉकर में मां व बहन के रखे करीब आठ लाख रुपये के पुस्तैनी जेवर व नौ हजार रुपये लेकर भाग रहे थे. तभी वह अपने घर पहुंचा, उसे देखते ही सभी आरोपी जान मारने की नीयत से उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच उसके पत्नी के चाचा ने उसके ऊपर दो फायर कर दिया, लेकिन वह बाल बाल-बच गया और गोली दीवार पर जा लगी. इसके बाद उसने भागकर किसी प्रकार डायल 112 पुलिस को इस घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए बोलेरो पर सवार होकर भाग निकले. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया और उसे थाने पर लाते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, इस मामले में अपर थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
