मजदूर लेकर जा रहे इ-रिक्शा चालक के साथ मारपीट
KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के समीप धान काटने के लिए मजदूर लेकर जा रहे एक इ-रिक्शा चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट में इ-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्रतिनिधि, चैनपुर. थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के समीप धान काटने के लिए मजदूर लेकर जा रहे एक इ-रिक्शा चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट में इ-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजन चैनपुर थाना ले गये, जहां से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घायल इ- रिक्शा चालक इस्माइलपुर गांव निवासी बब्बन राम का पुत्र त्रिभुवन कुमार बताया जाता है. इस मारपीट मामले में त्रिभुवन कुमार ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर घटमापुर गांव के चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन में त्रिभुवन कुमार ने बताया है कि वह धान काटने के लिए इ-रिक्शा में मजदूरों को बैठाकर ले जा रहा था, तभी घटमापुर गांव के रामगति बिंद के पुत्र सुनील कुमार बिंद, भूथून बिंद व गोविंद बिंद व रमाशंकर बिंद के पुत्र सुगुरिम बिंद वहां आये और गाली गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर हाथ में लिए लाठी- डंडे से मारपीट करने लगे, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
