kaimur News : विद्यालय का संविलियन होने पर छात्राओं ने निकला आक्रोश मार्च

कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं का फूटा गुस्सा, की नारेबाजी

By PANCHDEV KUMAR | August 11, 2025 9:31 PM

भभुआ नगर. पीएम श्री योजना के तहत कन्या मध्य विद्यालय वार्ड 25 का संविलियन प्लस टू उच्च विद्यालय (टाउन हाइस्कूल) भभुआ में होने पर सोमवार को कन्या मध्य विद्यालय के छात्राओं व अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित छात्राओं ने विद्यालय से जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकलाते हुए जिला समग्र शिक्षा अभियान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार डीएन को आवेदन देकर गुहार लगायी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान को दिये गये आवेदन में छात्राओं व अभिभावकों ने कहा है कि बालिका की विद्यालय होने के कारण विद्यालय की संविलियन प्लस टू उच्च विद्यालय में नहीं किया जाये, बल्कि राज्य संपोषित गर्ल्स हाइस्कूल में किया जाये. साथ हीं छात्राओं ने दिये गये आवेदन में कहा है कि प्लस टू उच्च विद्यालय में पढ़ने आने के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर का सफर तय करते हुए पूरे बाजार को पारकर विद्यालय आना पड़ेगा. इसलिए छात्राओं के हित को देखते हुए विद्यालय का संविलियन नहीं किया जाये. आक्रोश मार्च के दौरान छात्राओं ने नारे भी लगाये. इस दौरान छात्राओं ने ””कन्या मध्य विद्यालय वार्ड नंबर 25 का संविलियन लड़का वाले विद्यालय प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ में करने का मनमाना आदेश वापस लो…””, के नारे लगा रही थी़ गौरतलब है कि जिले के 18 विद्यालय पीएम श्री के तहत चयनित किये गये हैं. पीएम श्री के तहत चयनित विद्यालयों में वर्ग छह से 12वीं तक कक्षाएं संचालित होंगी़ इसलिए पीएम श्री के तहत चयनित होने के बाद विद्यालय के समीप स्थित मध्य विद्यालय का संविलियन पीएम श्री के तहत चयनित विद्यालय में कर दिया गया है. साथ ही संविलियन किये गये विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि वर्ग छह से आठ तक के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का संविलियन वाले विद्यालय में नामांकन कराया जाये. हालांकि, आदेश के चार महीने बाद भी कन्या मध्य विद्यालय भभुआ के छात्राओं ने प्लस टू उच्च विद्यालय में अपना नामांकन नहीं कराया है, जिसे लेकर अब विभाग ने भी शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है. आदेश के बाद भी विद्यालय का संविलियन नहीं करने पर विभाग ने कसा शिकंजा गौरतलब है कि आदेश के चार महीनों के बाद भी प्रधानाध्यापक द्वारा संविलियन वाले विद्यालय में छात्राओं का नामांकन नहीं करने पर समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार डीएन ने संज्ञान लेते हुए कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जवाब तलब किया है. साथ ही आदेश दिया है कि 24 घंटे के अंदर छात्राओं का नामांकन प्लस टू उच्च विद्यालय में कराते हुए जवाब दें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. इधर, डीपीओ द्वारा आदेश जारी होने के बाद सोमवार को छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा़ और छात्राओं ने विद्यालय के संविलियन को आदेश वापस लेने के लिए विद्यालय से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला व प्रदर्शन किया. क्या कहते हैं अधिकारी विद्यालय में भवन का अभाव व छात्राओं की संख्या को देखते हुए पीएम श्री के तहत चयनित प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ में विद्यालय का संविलियन किया गया है. छात्राओं के हित में यह कदम उठाया गया है, क्योंकि पीएम श्री के तहत चयनित विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए सभी सुविधाएं पढ़ाई के साथ-साथ खेल मैदान व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही कहा कि छात्राओं व अभिभावकों द्वारा आवेदन दिया गया है. विकास कुमार डीएन,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है