मोहनिया विस क्षेत्र में प्रत्याशियों के साथ परिजन भी कर रहे हैं प्रचार
प्रत्याशियों के पिता, पति व बेटी कर रही हैं प्रचार, रोचक हुआ मुकाबला
प्रत्याशियों के पिता, पति व बेटी कर रही हैं प्रचार, रोचक हुआ मुकाबला मोहनिया शहर. विधानसभा चुनाव का माहौल दिन-पर दिन रोचक होता जा रहा है. मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में इस बार एक अनोखा प्रचार शैली देखने को मिल रही है, जहां मुख्य प्रत्याशी से ज्यादा उनके परिजन गांव-गांव जाकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं. मालूम हो की भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संगीता कुमारी के पक्ष में उनकी बेटी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं, वह अलग-अलग गांवों में महिलाओं और युवाओं से मिलकर अपनी मां के लिए समर्थन जुटा रही हैं. उनका कहना है कि मेरी मां क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं, उन्हें एक मौका मिलना चाहिए. वहीं, जनसुराज पार्टी की प्रत्याशी गीता देवी के लिए उनके पति हनुमान चौधरी पूरा चुनाव अभियान संभाल रहे हैं. वे ग्रामीण इलाकों में चौपालों और घर-घर संपर्क कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं से संवाद कर रहे हैं. उनका कहना है कि हम जनता की समस्याओं को समझते हैं, अब जनता के साथ मिलकर बदलाव लाने का समय है. उधर राजद समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी रविशंकर पासवान के पक्ष में उनके पिता व पूर्व सांसद छेदी पासवान वोट मांग रहे हैं. छेदी पासवान का क्षेत्र में मजबूत राजनीतिक प्रभाव माना जाता है. वे लोगों को याद दिला रहे हैं कि हमेशा आपके सुख-दुख में खड़े रहे हैं. इस बार मेरे बेटे को आशीर्वाद दें. गौरतलब है कि मोहनिया विधानसभा में इन तीनों उम्मीदवारों के बीच सीधा त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. एक ओर भाजपा की संगठनात्मक ताकत, दूसरी ओर जनसुराज का जनसंपर्क मॉडल और तीसरी ओर राजद समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी का पारंपरिक वोट बैंक यह मुकाबले को और दिलचस्प बना रहा है. इधर, मतदाता भी कहते दिख रहे हैं कि इस बार किसे जिताएं, इस पर भी गांव में खूब चर्चा हो रही है. मोहनिया विधानसभा का मुकाबला कड़ा है, ऐसे में कोई भी एक दावा नहीं कर सकता कि जीत किसकी पक्की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
