Kaimur News : बिहार सरकार का बोर्ड लगा लग्जरी कारों से शराब की तस्करी, दो धराये

सुपौल और बेतिया जिले रहने वाले हैं तस्कर

By PANCHDEV KUMAR | August 24, 2025 10:26 PM

कर्मनाशा.

दुर्गावती थाना क्षेत्र के सावठ गांव के पास रविवार को पुलिस ने दो लग्जरी वाहनों से 1146 लीटर शराब जब्त की. वहीं, दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त वाहनों पर बिहार सरकार लोकपाल बक्सर व बिहार सरकार का बोर्ड लगा है. गिरफ्तार तस्करों में चंद्रदेव मेहता, ग्राम वार्ड नंबर 2, थाना करजाई बाजार, जिला पुसौल, दूसरा धमेंद्र कुमार, ग्राम बगहा, थाना भैरोगंज, जिला बेतिया का निवासी बताया गया हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी से बिहार सीमा में शराब की खेप आने की गुप्त सूचना मिलने पर दुर्गावती थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार व एएलटीएफ प्रभारी विनय कुमार पुलिस बल के साथ जीटी रोड के उत्तर तरफ धनेछा गांव के पास पहुंचे और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान यूपी की तरफ से काले रंग के स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 26 डब्ल्यू 8999 और एक सफेद रंग का चार पहिया वाहन संख्या बीआर 01 पीजे 1759 दोनों लग्जरी वाहन एक साथ आते दिखाई दिये. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो दोनों वाहन चालकों ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और मोहनिया की तरफ तेजी से भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों का पीछा किया, तो तस्कर पकड़े जाने की भय से अपने वाहनों को हाइवे छोड़ सावठ गांव की ओर मोड़ लिये. लेकिन, पुलिस ने 10 किलोमीटर पीछा करने के बाद दोनों वाहनों को पकड़ लिया. जिनमें एक स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे बिहार सरकार तो दूसरे वाहन पर बिहार सरकार लोकपाल बक्सर का बोर्ड लगा हुआ था. पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी ली तो 578.85 लीटर शराब दूसरे सफेद रंग की लग्जरी कार की तलाशी ली तो 567.96 लीटर शराब बरामद हुआ. इस तरह से दोनों वाहनों से 1146.81 लीटर शराब बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. शराब से भरे दोनों वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया. इधर, इस संबंध में थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सावठ गांव के पास दो लग्जरी वाहनों से 1146 लीटर शराब बरामद किया गया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है