11 साल बाद मनोरमा देवी ने डाला वोट, पति ने किया था मताधिकार से वंचित

KAIMUR NEWS.घरेलू हिंसा की शिकार एक महिला को 11 साल बाद फिर से अपने मताधिकार का उपयोग करने का अवसर मिला. मोहनिया प्रखंड के ग्राम मुठानी निवासी मनोरमा देवी को उनके पति ने वर्षों पहले मताधिकार से वंचित कर दिया था. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वन स्टॉप सेंटर और जिला प्रशासन के प्रयास से उन्हें मतदान का अधिकार दिलाया गया.

By Vikash Kumar | November 12, 2025 7:21 PM

भभुआ नगर.

घरेलू हिंसा की शिकार एक महिला को 11 साल बाद फिर से अपने मताधिकार का उपयोग करने का अवसर मिला. मोहनिया प्रखंड के ग्राम मुठानी निवासी मनोरमा देवी को उनके पति ने वर्षों पहले मताधिकार से वंचित कर दिया था. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वन स्टॉप सेंटर और जिला प्रशासन के प्रयास से उन्हें मतदान का अधिकार दिलाया गया. मामले की जानकारी मिलने पर वन स्टॉप सेंटर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनोरमा देवी का पहचान पत्र (आइडी कार्ड) ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से बनाया. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उप विकास आयुक्त के निर्देश पर उनका पहचान पत्र जारी किया गया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनोरमा देवी ने अपने गांव मुठानी स्थित मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया. 11 वर्षों बाद मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. बाल विकास निगम और वन स्टॉप सेंटर की इस पहल को लोकतंत्र की रक्षा व समाज में महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है