दुर्गावती प्रखंड में शांतिपूर्ण चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

By VIKASH KUMAR | November 10, 2025 4:35 PM

कर्मनाशा. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को मतदान को लेकर सभी मतदाता उत्साहित हैं. दुर्गावती प्रखंड के सभी मतदाता अपना मत देकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद कर देंगे. चुनाव प्रचार समाप्त होते ही मतदाताओं ने अपने अपने चहेते प्रत्याशी को मत देने का मन बना लिया है. हर जगह चुनाव के संबंध में ही चर्चा सुनायी दे रही है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दुर्गावती प्रखंड की 13 पंचायत हैं. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 346 है. इस विधानसभा क्षेत्र में 286343 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 151306 व महिला मतदाता 133973 है, जो यहां चुनाव लड़ रहे छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. दुर्गावती प्रखंड में 129 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. विभिन्न मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने के लिए मतदान कर्मियों का दल जिला मुख्यालय से रवाना होकर मतदान केंद्रों पर पहुंच चुका है. इस चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस बलों की भारी संख्या में तैनाती की गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वेब कास्टिंग की व्यवस्था तथा बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है