बच्चों के मध्याह्न भोजन में मिली अनियमितता, तो होगी कार्रवाई : डीएम

सरकार के प्राइम प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को मिलने वाले दोपहर के भोजन यानी मिड डे मील में अगर जांच के दौरान अनियमितता मिलती है, तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एनजीओ संचालक पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

By PRABHANJAY KUMAR | April 3, 2025 9:14 PM

भभुआ नगर. सरकार के प्राइम प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को मिलने वाले दोपहर के भोजन यानी मिड डे मील में अगर जांच के दौरान अनियमितता मिलती है, तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एनजीओ संचालक पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही मिड डे मील में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व पौष्टिक भोजन देने के लिए जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने आदेश जारी किया है. साथ ही आदेश में कहा है कि मध्याह्न भोजन में अगर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी या अनियमितता मिलती है, तो कार्रवाई की जायेगी. इधर, जिला पदाधिकारी सावन कुमार के आदेश पर गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा जिलेभर के विभिन्न विद्यालयों में पहुंच कर संचालित हो रहे मिड डे मील योजना की व्यापक जांच की गयी, जांच के दौरान पदाधिकारियों ने बच्चों को प्रदान किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, भोजन तैयार करने वाले स्थान की स्वच्छता, रसोई घर की स्थिति, छात्रों को वितरण किये जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता आदि की जांच की. इधर जांच के बाद अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट दी गयी, रिपोर्ट में अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि विद्यालयों में संचालित हो रहे मध्याह्न जन योजना की जांच के दौरान अधिकांश विद्यालयों में मानक के अनुसार सही पाया गया. लेकिन, कुछ अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट में कहा गया है कि मिड डे मील जांच के दौरान कुछ विद्यालयों में गड़बड़ी मिली है. हालांकि, अधिकारियों ने रिपोर्ट में कहा है कि जांच के बाद जिन विद्यालयों में गड़बड़ी मिली है, संबंधित प्रधानाध्यापक को ऑन द स्पॉट सुधार हेतु निर्देश दिया गया है. = जांच के दौरान अधिकारियों ने चखा भोजन जिला पदाधिकारी के आदेश पर मिड डे मील योजना के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छात्रों के बीच बैठकर भोजन का स्वाद भी चखा, स्वाद चखने के साथ-साथ अधिकारियों द्वारा बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन के थाली सहित साफ सफाई का भी अधिकारियों द्वारा जांच की गयी. बोले अधिकारी इस संबंध में जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को पौष्टिक, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर मिड डे मील में किसी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी मिलती है, तो दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और योजना की नियमित निगरानी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है