आचार संहिता का उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
सोमवार की शाम विधानसभा चुनाव की तिथियों की निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा किये जाने के साथ ही पूरे क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है
फोटो 10 बैनर पोस्टर हटवाते अधिकारी चैनपुर. सोमवार की शाम विधानसभा चुनाव की तिथियों की निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा किये जाने के साथ ही पूरे क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर, हाटा, खरीगावां और आसपास के इलाकों में प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से राजनीतिक दलों द्वारा लगाये गये पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स को हटवाया गया. सोमवार की शाम आचार संहिता लगने के बाद देर शाम तक पूरा बैनर पोस्टर नहीं हटने के कारण मंगलवार को भी बैनर व पोस्टर को हटाने कर काम जारी रहा. चुनाव आयोग के निर्देश पर आचार संहिता प्रभावी होते ही प्रशासनिक अमले ने गांव से लेकर कस्बों तक निरीक्षण शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार, सरकारी भवनों पर पोस्टर लगाना या बिना अनुमति रैली करना आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. इस अवधि में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेने की भी मनाही है. इसके अतिरिक्त, चुनाव से जुड़ी किसी भी घोषणा, परियोजना या नयी योजनाओं पर अब प्रतिबंध रहेगा. अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी स्तर पर आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
