प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को नाव से भेजा गया अस्पताल

KAIMUR NEWS.कर्मनाशा नदी के उफान से दुर्गावती प्रखंड का निपरान गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिर गया है. सोमवार की शाम तक गांव से बाहर निकलने के लिए प्रशासन की ओर से नाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.

By Vikash Kumar | August 25, 2025 9:00 PM

कर्मनाशा नदी के उफान से निपरान गांव घिरा, महिला को नाव से अस्पताल पहुंचाया गया

दुर्गावती.

कर्मनाशा नदी के उफान से दुर्गावती प्रखंड का निपरान गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिर गया है. सोमवार की शाम तक गांव से बाहर निकलने के लिए प्रशासन की ओर से नाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. इसी बीच सोमवार दोपहर को गुप्त गांव के बिहारी यादव की पत्नी सीमा यादव को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. घर में पुरुष सदस्य नहीं होने से परिजन परेशान हो गये. सीमा यादव के पति बाहर काम कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं . गांव से बाहर निकलने के लिए कोई साधन नहीं था. ऐसे में परिवार ने ग्रामीणों से मदद की गुहार लगायी. काफी मशक्कत के बाद गांव के लोग और राजद नेता अजीत सिंह की पहल पर नाव की व्यवस्था की गयी . इसके बाद महिला को नाव से बाहर निकाला गया और पहले से मंगायी गयी एंबुलेंस से दुर्गावती अस्पताल भेज दिया गया . इस दौरान अजीत सिंह ने कहा कि प्रशासन की यह घोर लापरवाही है. कर्मनाशा नदी में हर साल पानी बढ़ने से गांवों में बाढ़ आती है. इसके लिए प्रशासन को पहले से नाव वालों से करार करना चाहिए, ताकि आपात स्थिति में तत्काल मदद पहुंचायी जा सके . उन्होंने कहा कि अभी दिन में तो किसी तरह नाव की व्यवस्था हो गयी, लेकिन अगर रात में किसी की तबीयत बिगड़ जाये तो जान तक जा सकती है. बाढ़ से घिरे गांवों में 24 घंटे बाद भी नाव की व्यवस्था नहीं होना जिले में आपदा प्रबंधन की पोल खोलता है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है