मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली रैली
प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी तेज कर दी गयी है.
रामपुर. प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी तेज कर दी गयी है. इसके साथ ही मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. शुक्रवार को रामपुर प्रखंड के बेलांव पंचायत सरकार भवन से जीविका के माध्यम से जीविका बीपीएम अनिल कुमार चौबे के नेतृत्व में जीविका दीदियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें दर्जनों जीविका दीदियां अपने हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर रैली में शामिल हुई. जीविका दीदियों की यह रैली बेलांव पंचायत सरकार भवन से शुरू होकर पूरे बेलांव बाजार का भ्रमण कर वापस पंचायत सरकार भवन पहुंचकर समाप्त हुई. जीविका दीदियों द्वारा रैली के दौरान पहले मतदान फिर जलपान, जो प्रलोभन में नहीं आयेगा, वह जागरूक मतदाता कहलायेगा सहित कई प्रकार के प्रेरक नारे लगा लोगों को बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया. रामपुर जीविका बीपीएम अनिल कुमार चौबे ने बताया कि प्रखंड में भभुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है, जिसको लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
