सोलह शृंगार कर पति के दीर्घायु के लिए की कामना

हरतालिका तीज व्रत पर महिलाओं ने रखा निर्जला उपवास

By PANCHDEV KUMAR | August 26, 2025 10:39 PM

फ़ोटो-12, तीज व्रत पर भगवान शिव व माता पार्वती की कथा सुनतीं महिलाएं. प्रतिनिधि, भभुआ सदर जिले में पति के दीर्घायु की कामना के साथ हरतालिका तीज मंगलवार को मनाया गया. सुहागिन महिलाओं ने पूरे दिन निर्जला व निराहार रहकर तीज का व्रत रखा और शुभ मुहूर्त की बेला में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. साथ ही भगवान भोले भंडारी से अखंड सौभाग्य होने व सुखमय वैवाहिक जीवन का वरदान मांगा. ज्योतिषशास्त्री पंडित उपेंद्र तिवारी व्यास ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है. इस दिन सुहागिनी अपने पति के दीर्घायु की कामना को लेकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करती है. उन्होंने बताया कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था. इधर, मंगलवार को हरतालिका तीज पर अहले सुबह से ही महिलाओं ने पूरे दिन का निर्जला व्रत रखा और तालाब, सरोवरों में स्नान कर सामूहिक रूप से शिव-पार्वती की कथा सुनीं. इसको लेकर सुवरन नदी, पंडाजी पोखरा, चम्मन लाल तालाब, पूरब पोखरा सहित अन्य घाटों पर काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ जुटी रही. इस दौरान महिलाएं सोलह शृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की कथा को सुना और अपने पति की दीर्घायु होने की कामना की. इसके बाद अर्घ देकर महिलायों व युवतियों ने पंडितों व पुजारियों को दान-पुण्य किया. शहर के विभिन्न मंदिरों व घरों में भी शंख ध्वनि व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महिलाओं ने निर्जला व्रत रख कर भगवान शिव व पार्वती को विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की़ इससे एक दिन पूर्व महिलाओं ने सोमवार को घर की साफ सफाई व स्नान कर शुद्ध व सात्विक पकवान बनाया. गौरतलब है कि तीज पर्व को लेकर घरों में गुझिया, खजूर जैसे कई मीठे पकवान भी बनाये जाते हैं. पंडित उपेंद्र तिवारी व्यास ने बताया कि यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में भी व्रत रखा जाता है. इससे दंपत्ती के जीवन में सुख-शांति आती है. शिव-पार्वती की पूजा से सांसारिक ताप भी दूर होते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से मां पार्वती प्रसन्न होकर पती को दीर्घायु होने का आशीर्वाद देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है