ऑटो को बचाने में चाट में पलटा पिकअप, बचा चालक

अचानक सामने आये ऑटो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पिकअप चाट में पलट गया

By VIKASH KUMAR | June 17, 2025 5:26 PM

रामगढ़. मंगलवार को रामगढ़-नुआंव पथ स्थित रोहिया गेट के समीप बक्सर से तेज गति से आ रहे पिकअप चालक द्वारा अचानक सामने आये ऑटो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पिकअप चाट में पलट गया. हालांकि, इस दुर्घटना में चालक बाल बाल बच गया. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को टमाटर का कैरेट लोड कर बक्सर से पिकअप चालक भभुआ जा रहा था. रामगढ़ नुआंव पथ स्थित रोहिया गेट के समीप जैसे ही पहुंचा अचानक सामने आये रामगढ़ बाजार की तरफ से जा रहे ऑटो को बचाने में तेज रफ्तार पिकअप चाट में जाकर पलट गया. घटना में चालक व सह चालक को मामूली चोट आयी और बाल बाल बच गये. घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ गयी. लोगों ने राहत की सांस ली कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है