चैनपुर बाजार में भागवत कथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

KAIMUR NEWS.चैनपुर बाजार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. काशी से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक पंडित विद्यासागर जी महाराज के मधुर कंठ से भगवान श्रीकृष्ण लीला का वर्णन सुनने के लिए स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

By VIKASH KUMAR | October 25, 2025 4:30 PM

प्रतिनिधि, चैनपुर. चैनपुर बाजार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. काशी से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक पंडित विद्यासागर जी महाराज के मधुर कंठ से भगवान श्रीकृष्ण लीला का वर्णन सुनने के लिए स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. कथा पंडाल में हर दिन सुबह से ही लोगों का आना-जाना लगा रहता है और शाम होते-होते पूरा परिसर भक्तिमय माहौल में गूंज उठता है. पंडित विद्यासागर जी महाराज अपने प्रवचनों में श्रीकृष्ण के बाल चरित्र, गोवर्धन पर्वत लीला, और गीता उपदेश जैसी प्रसंगों का भावपूर्ण रूप से वर्णन कर रहे हैं. उनके प्रवचनों को सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर होते दिखाई दे रहे हैं. कथा के दौरान भक्तों के भजन-कीर्तन से वातावरण और भी अधिक आध्यात्मिक बन गया है. आयोजक ओमप्रकाश सेठ, दिलीप कुमार वर्मा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने दर्शकों की सुविधा के लिए पंडाल, पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था की है. महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अलग बैठने की व्यवस्था की गयी है. कथा में विशेष रूप से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और नंद के घर में किये गये उनकी लीलाओं का वर्णन सुनकर लोग भक्ति में लीन हो रहे हैं. इस चार दिवसीय भागवत कथा में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है