सुवरन नदी के भैसहीं व पढ़ौती वाले हिस्से में उतराती मिली लाश

KAIMUR NEWS.सुवरन नदी के भैंसहीं व पढ़ौती के बॉर्डर वाले हिस्से से पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है. शव करीब 45 वर्षीय युवक की मालूम पड़ती है.

By Vikash Kumar | September 12, 2025 9:22 PM

भगवानपुर.

सुवरन नदी के भैंसहीं व पढ़ौती के बॉर्डर वाले हिस्से से पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है. शव करीब 45 वर्षीय युवक की मालूम पड़ती है. इस घटना की जानकारी तब हुई जब भैसहीं गांव की कुछ महिलाएं गुरुवार की शाम बकरी चराकर अपने घरों लौट रही थीं. इस दौरान महिलाओं को शव के सड़न से दुर्गंध आ रही थी, जब महिलाएं नदी के आसपास घूम कर पड़ताल की तो पाया कि नदी के पूर्वी किनारे पर स्थिर पानी में मछलियों का एक बड़ा समूह किसी वस्तु को खा रहा है. नजदीक जाकर देखने पर किसी इंसान का शव दिखा. इसके बाद महिलाओं ने गांव पहुचकर लोगों को इसकी जानकारी दी. वहीं ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के निर्देशा पर सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र पासवान की पुलिस टीम नदी के पास पहुंची, तब तक रात का अंधेरा हो चुका था. ऐसे में पुलिस ने टार्च की रोशनी में शव को नदी से निकालने की कोशिश किया, मगर वह विफल रही. शव काफी गहरा व झाड़ियों से घिरा हुआ था.फिर शुक्रवार की सुबह करीब 11:00 बजे थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार व एएसआइ प्रभात कुमार अन्य कई पुलिस कर्मियों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, और गोताखोरों के सहयोग से शव को बाहर निकालकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. वहीं इस बीच भगवानपुर, भैंसहीं, पढ़ौती, राजपुर, मर्ची, कसेर गांवों के लोगों की भीड़ मौके पर जुटी थी, जिनसे पूछताछ में मृतक की पहचान नहीं हो पायी. शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि करीब तीन से सात दिनों से नदी में पड़ा है.शव निकालने वाले गोताखोरों में बबलू मल्लाह, बिज्जर मल्लाह, मत्स्य विभाग के प्रखंड अध्यक्ष रामलाल मल्लाह, दफादार रामजी सिंह उर्फ भान रहे. इस घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह उर्फ भोला सिंह, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव धीरज सिंह उर्फ भानजी, गोलवा बाबा, गुड्डू मिश्रा, रमन मिश्रा, भगवानपुर पंचायत के उप मुखिया पाल, श्रवण पांडेय मौके पर पहुंचे. वहीं इस संबंध में थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि शव डीकंपोज हो गयी है, उसकी पहचान भी फिलहाल नहीं हो सकी है. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि उक्त व्यक्ति शौच करने के बाद पानी छूने के लिए नदी में उतरने के दौरान पानी में गिरा और तैराने में असफल होने की वजह से गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है