Kaimur News : दो पंखे, चार एलइडी बल्ब जलाने पर भेजा 30 लाख का बिल

बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ताओं द्वारा उपभोग की जाने वाली बिजली व विभाग द्वारा उन्हें भेजे जाने वाले बिल के हैरत अंग्रेज कारनामे जिले में एक से बढ़कर एक देखने को मिल रहे है

By PRABHANJAY KUMAR | April 18, 2025 8:47 PM

रामगढ़. बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ताओं द्वारा उपभोग की जाने वाली बिजली व विभाग द्वारा उन्हें भेजे जाने वाले बिल के हैरत अंग्रेज कारनामे जिले में एक से बढ़कर एक देखने को मिल रहे है. विभाग द्वारा ऐसा ही एक कारनामा नरहन गांव के एक ग्रामीण किसान के साथ देखने को मिला, जिन्हें घरेलू उपयोग में दो पंखे व चार एलइडी बल्ब जलाने को लेकर विद्युत विभाग द्वारा 30 लाख रुपये के बिल भेजकर चौंकाने का काम किया गया है. बिल सुधार को लेकर पीड़ित उपभोक्ता कई दिनों से विभाग का चक्कर लगा रहे है. दरअसल, नरहन गांव के रहने वाले प्रभु नारायण कुशवाहा द्वारा घर में दो पंखे व चार एलइडी लाइट जलाने के लिए विद्युत कनेक्शन लिया गया था. विभाग द्वारा उपभोक्ता को जनवरी माह में 270, फरवरी माह में 201 रुपये का बिजली बिल लिये गये. जबकि, अप्रैल माह में विभाग द्वारा उपभोक्ता को 30 लाख 76 हजार 753 रुपये का बिल भेजा गया. बिल सुधार को लेकर उपभोक्ता द्वारा रामगढ़ विद्युत कार्यालय का कई दिनों से चक्कर लगाया जा रहा हैं. ऐसे में सवाल उठता है पारदर्शिता का दम भरने वाले विभाग के कर्मी कैसे एक ग्रामीण किसान को 30 लाख से ज्यादा के बिल भेज सकते है. उपभोक्ता ने कहा कई दिनों से ऑफिस आने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा, इसको लेकर हम कहां जाएं यह हमारे लिए यक्ष प्रश्न है. उक्त संबंध में पूछे जाने पर विद्युत विभाग के एसडीओ ने कहा टेक्निकल एरर होने के कारण विद्युत बिल गलत आया है. पीड़ित द्वारा शिकायत किये जाने के बाद उसे दुरुस्त कर दिया गया है, जो अभी आनलाइन पोर्टल पर दिख रहा होगा. 200 रुपये के लगभग बिल दिखायी दे रहा है. उपभोक्ता अपने बिल को जमा कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है