दो दिवसीय नियोजन मेले में 48 अभ्यर्थियों का किया चयन

KAIMUR NEWS.जिला नियोजनालय की ओर से गुरुवार व शुक्रवार को आयोजित नियोजन मेला में 48 अभ्यर्थियों को चयन किया गया. बता दें कि दो दिवसीय रोजगार मेला में दो कंपनियों ने भाग लिया.

By Vikash Kumar | August 22, 2025 9:06 PM

भभुआ नगर.

जिला नियोजनालय की ओर से गुरुवार व शुक्रवार को आयोजित नियोजन मेला में 48 अभ्यर्थियों को चयन किया गया. बता दें कि दो दिवसीय रोजगार मेला में दो कंपनियों ने भाग लिया. जिसमें प्रथम दिन गुरुवार दिव्यांग पुरुष अभ्यर्थियों के लिए जिला नियोजनालय कार्यालय इटाढ़ी में रोजगार मेला का आयोजन किया. इस रोजगार मेला में 30 दिव्यांग अभ्यर्थी शामिल हुए. जिसमें से 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. वहीं शुक्रवार को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेला में 120 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें 35 अभ्यर्थियों को चयन किया गया. मौके पर जिला नियोजनालय पदाधिकारी दिनेश तिवारी, कृष्ण कुंदन बबलू कुमार सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है