औरंगाबाद में विदेशों से आये 35 लोग चिह्नित, होगी जांच

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले में विदेशों से लौटे 35 लोगों को चिह्नित किया गया है. चिह्नित सभी लोग जिले के अलग-अलग प्रखंडों के रहनेवाले हैं. डीएम सौरभ जोरवाल ने सभी प्रखंडों के बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ऐसे लोगों की पहचान करने का निर्देश दिया था, जो पिछले कुछ दिनों के अंदर विदेश, दूसरे […]

By Prabhat Khabar | April 3, 2020 4:43 AM

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले में विदेशों से लौटे 35 लोगों को चिह्नित किया गया है. चिह्नित सभी लोग जिले के अलग-अलग प्रखंडों के रहनेवाले हैं. डीएम सौरभ जोरवाल ने सभी प्रखंडों के बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ऐसे लोगों की पहचान करने का निर्देश दिया था, जो पिछले कुछ दिनों के अंदर विदेश, दूसरे राज्यों या अन्य जिले से यात्रा कर लौटे हैं. डीएम के निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की.

इसी क्रम में अलग-अलग प्रखंडों में 35 ऐसे लोग चिह्नित किये गये हैं, जो अाबुधावी, दुबई, सऊदी अरब, बांग्लादेश, नेपाल आदि देशों से लौटे हैं. 10 ऐसे लोगों की भी पहचान की गयी है, जो दूसरे जिले से अपने घर लौटे हैं. इन सभी की प्रखंडवार सूची बना कर जिला स्तर पर सौंप दी गयी है.

रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने संबंधित बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जल्द से जल्द चिह्नित लोगों की जांच कराने का निर्देश दिया है. संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से वाहन की व्यवस्था करते हुए चिह्नित लोगों को सदर अस्पताल लायेंगे और जांच करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version