16 पेटी शराब बरामद, तस्कर फरार

KAIMUR NEWS.रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के अहिवास मुख्य पथ पर स्थानीय पुलिस ने 16 पेटी शराब के साथ एक बाइक को बरामद किया.

By VIKASH KUMAR | October 26, 2025 5:54 PM

रामगढ़. रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के अहिवास मुख्य पथ पर स्थानीय पुलिस ने 16 पेटी शराब के साथ एक बाइक को बरामद किया. वहीं शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस बरामद शराब व बाइक को जब्त कर थाने ले आयी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से बाइक पर सवार होकर एक शराब तस्कर रामगढ़ आ रहा हैं. पुलिस ने तस्कर का पीछा किया, परंतु शराब की खेप सहित बाइक फेंक कर शराब तस्कर भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस बाइक व शराब को बरामद कर थाने ले आयी. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि बाइक सहित 16 पेटी शराब बरामद की गयी है. जबकि शराब तस्कर चकमा देकर भागने में सफल रहा. बाइक नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है. जल्द ही शराब तस्कर को पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है