बिहार : वैशाली में तीन अपराधियों ने रसोई गैस एजेंसी के कर्मचारी से 4.50 लाख रुपये लूटे

हाजीपुर : वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधी बुधवार को एक रसोई गैस एजेंसी के कर्मचारी से 4.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.... घटना के संबंध में नगर पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 8:03 AM

हाजीपुर : वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधी बुधवार को एक रसोई गैस एजेंसी के कर्मचारी से 4.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.

घटना के संबंध में नगर पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि तीन अपराधियों ने मवेशी अस्पताल के निकट इस वारदात को उससमय अंजाम दिया, जब गैस एजेंसी का कर्मचारी उक्त राशि को लेकर एक बैंक की स्थानीय शाखा में जमा कराने जा रहा था. उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की तलाश की जा रही है.