kaimur News : दो गांवों के लोगों के बीच हुई मारपीट में 12 लोग घायल

एक पक्ष के सात, तो दूसरे पक्ष के पांच लोग जख्मी

By PANCHDEV KUMAR | August 11, 2025 9:14 PM

रामपुर.

करमचट थाना क्षेत्र के लेवाबांध और बाराडीह गांव के बीच दो पक्षों में रविवार की देर शाम और सोमवार की सुबह में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं. उनका इलाज अस्पताल में हुआ है. घटना के बारे में लोगों ने बताया कि बाराडीह गांव के एक व्यक्ति बाइक से रविवार की शाम लेवाबांध गांव होते हुए जा रहा था. इसी बीच में बाइक किसी से टकरा गयी. इसके बाद लेवाबांध गांव के लोगों ने उस बाइक सवार के साथ मारपीट कर दी. फिर सोमवार की सुबह में लेवाबांध के दो युवक बाइक से कुछ काम के लिए बाराडीह गांव गये थे. वहां, पर बाराडीह गांव के लोगों ने रविवार की शाम हुए मारपीट का बदला लेने के लिए दोनों युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद दोनों गांव के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. इससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना के बाद करमचट थाना, बेलांव थाना, भभुआ पुलिस लाइन से फोर्स, भभुआ एसडीपीओ घटनास्थल पहुंच गये. घटना की जानकारी लेते हुए लोगों को समझा कर मामला को शांत कराया. फिर दोनों पक्षों के घायलों को थाने पर आवेदन के लिए बुलाया गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के घायल और लोगों की भीड़ जुट गयी. भभुआ एसडीपीओ और पुलिस बलों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही दोनों पक्षों से मारपीट के मामले में आवेदन भी लिया गया. इस मामले में भभुआ एसडीपीओ उमेश कुमार ने बताया कि लेवाबांध और बाराडीह गांव के बीच दो पक्षों में बाइक टकराने की वजह से मारपीट हो गयी थी. इसमें एक पक्ष से सात और दूसरे पद से पांच लोग घायल बताये जा रहे है. दोनों पक्षों से आवेदन दिया जा रहा है. पुलिस अनुसंधान करते हुए एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है