35 लाख रुपये से बन रहे 105 फुट ऊंचे पूजा पंडाल में विराजेंगी मां दुर्गा
29 सितंबर को खुलेगा मां भगवती का पट, भक्त करेंगे दर्शन
मोहनिया सदर. नगर के उत्तरी भाग स्थित डड़वा में लगभग 35 लाख रुपये की लागत से 105 फुट ऊंचे मां दुर्गा के भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. झारखंड के गिरिडीह के 11 कारीगर एनुल हक के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. पंडाल को अंतिम रूप देने के लिए कारीगर दिन-रात काम कर रहे है. इस बार मां भगवती के भव्य पंडाल का निर्माण एआइ पर उपलब्ध आकर्षक पंडालों की तस्वीर के तर्ज पर किया जा रहा है. पंडाल की सुंदरता श्रद्धालुओं को बरबस ही अपनी तरफ आकर्षित करेगी. युवा विकास संघ सह दुर्गापूजा समिति डड़वा का यह प्रयास रहता है कि हर साल पंडाल को एक आकर्षक और नया रूप दिया जाये. 29 सितंबर यानी सप्तमी के दिन श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मां भगवती का पट खोल दिया जायेगा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पंडाल में प्रवेश करने के लिए डबल द्वारा बनाये जा रहे हैं. दक्षिण तरफ से बनाये जाने वाले डबल प्रवेश द्वार में एक पुरुषों तो, दूसरा महिलाएं के लिए है. दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु अलग-अलग पश्चिमी द्वार से मोहनिया-रामगढ़ पथ पर निकलेंगे. मां भगवती के दर्शन के लिए आने-वाले श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में बुंदिया का वितरण किया जायेगा. पहले से ही दुर्गा मंदिर के सामने सुंदर और आकर्षक फूल व पेड़ पौधे लगाये गये हैं, जो पंडाल की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे. सुरक्षा के रहेंगे व्यापक प्रबंध सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल व मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में दुर्गा पूजा समिति के वाॅलंटियर तैनात रहेंगे. सीसीटीवी, हाइड्रोलिक व ड्रोन कैमरा से निगरानी की जायेगी. महिला दर्शनार्थियों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बढ़ाते हुए चांदनी चौक से डड़वा दुर्गा पूजापंडाल तक कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. चांदनी चौक से बाजार समिति तक आकर्षक लाइटों से होगी सजावट चांदनी चौक से बाजार समिति के अंतिम उत्तरी छोर तक लगभग दो किलोमीटर के बीच मोहनिया-रामगढ़ पथ को आकर्षक लाइटों से सजाया जा रहा है़ दूधिया रोशनी के बीच पूरा एरिया जगमगाता रहेगा. साथ ही युवा विकास संघ सह श्री दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्यों के कंधों पर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं. दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि समिति के सदस्य जगह-जगह तैनात होंगे और आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जायेगी. 1989 से होती आ रही दुर्गापूजा युवा विकास संघ सह दुर्गा पूजा समिति डड़वा के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 1989 से ही डड़वा में दुर्गा पूजा होती आ रही है. दुर्गापूजा पंडाल के बगल ही मां भगवती का मंदिर अवस्थित है़ इसमें विराजमान मां दुर्गा की मूर्ति श्रद्धालुओं को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती है. क्या कहते हैं अध्यक्ष युवा विकास संघ सह दुर्गा पूजा समिति डड़वा के अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 35 लाख की लागत से 105 फुट ऊंचे पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. माता रानी के दर्शन के लिए सप्तमी को पट खोल दिया जायेगा़ सुरक्षा को देखते हुए हाइक्वालिटी के सीसीटीवी, हाइड्रोलिक कैमरों के साथ ड्रोन कैमरों को लगाया जायेगा, भारी संख्या में पुलिस बल के साथ समिति के वालेंटियर्स भी तैनात रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
