500 से अधिक लोगों पर की गयी 107 की कार्रवाई

विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अब तक 500 से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की है

By VIKASH KUMAR | November 3, 2025 3:52 PM

भगवानपुर. स्थानीय थाने की पुलिस ने विधनसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अब तक 500 से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की है. साथ ही लाइसेंसी शस्त्रधारकों के शस्त्रों को भी थाने में जमा कराया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया अब तक करीब 570 से 80 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. साथ ही उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र में 156 लाइसेंसी शस्त्रधारक हैं, इनमें से बहुत सारे लाइसेंसधारी अपने शस्त्रों को थाने में जमा करा चुके हैं. जबकि, अभी भी कई लाइसेंसधारी अपने शास्त्रों को थाने में जमा नहीं कर पाये हैं, जिनसे कारण जानने के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं. यदि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय तक लाइसेंसधारी व्यक्ति अपनी मनमानी करते हुए अपने शस्त्रों को थाने में जमा नहीं कराते हैं तो उनके लाइसेंस को रद्द करने के लिए वरीय पदाधिकारी से दरख्वास्त किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है