Kaimur News : दुर्गावती स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

By PANCHDEV KUMAR | August 6, 2025 9:38 PM

मोहनिया शहर. गया-डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने बुधवार को दुर्गावती रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डीडीयू जंक्शन से निरीक्षण यान से दुर्गावती स्टेशन पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान पूरे स्टेशन परिसर में चल रहे विकास कार्यों, सुरक्षा उपाय व यात्रियों की सुविधाओं काे लेकर गहनता से जायजा लिया. उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति देखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने ट्रैक के लिए नये बैलेस्ट की अनलोडिंग की प्रक्रिया को भी देखा और ट्रैक के रखरखाव में प्रयुक्त आधुनिक मशीनों की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दो प्रमुख मशीन बैलेस्ट क्लीनिंग व टैम्पिंग का निरीक्षण किया. इसके अलावा डीआरएम ने ट्रैक की स्थिति का ट्रॉली से निरीक्षण किया. साथ ही ट्रैक पर संरक्षित रेल परिचालन में महत्वपूर्ण पॉइंट एवं क्रॉसिंग, स्विच एक्सपेंशन जॉइंट की स्थिति व कार्यप्रणाली को देखा गया. इसके साथ ही स्टेशन पर कार्यालयों में कार्य प्रणाली व विकास कार्य के दौरान सुचारू ट्रेन संचालन व यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर उनका सुगम आवागमन बनाये रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. मंडल रेल प्रबंधक द्वारा तैनात रेल कर्मियों का उत्तम व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्साहवर्धन किया गया. पूरे निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल अभियंता समन्वय सूरज कुमार, वरीय मंडल अभियंता श्रीमती स्वाति राज, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक श्री केशव आनंद सहित संबंधित अन्य अधिकारी व कार्यरत रेलकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है