Bihar: चुनाव से ठीक पहले CM नीतीश ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, दोगुनी की स्कॉलरशिप की रकम

Bihar: विधानसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की स्कॉलरशिप की रकम को दोगुना कर दिया है.

By Prashant Tiwari | October 3, 2025 4:22 PM

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले बिहार के छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है. शुक्रवार को शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में इस बात का ऐलान किया गया है. बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त 4 से 5 अक्टूबर तक बिहार के दौरे पर रहेंगे. इसके बाद बिहार में चुनाव का ऐलान संभव है.

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया नोटिफिकेशन

क्या कहा गया है नोटिफिकेशन में?

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना से संबंधित तथ्य राज्य के सभी कोटि के प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 1ली से 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पठन-पाठन में सहयोग के लिएमुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना की वर्ष 2013 में प्रारंभ की गयी थी. वर्त्तमान आर्थिक और समाजिक परिवेश एवं विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से वर्त्तमान वार्षिक दर में दुगुनी वृद्धि की जा रही है.

पहले कितना मिलता था अब कितना मिलेगा?

क्लासवर्तमानअब मिलेगा
1 से 46001200
5 से 612002400
7 से 818003600
9 से 1018003600

इसे भी पढ़ें: Bihar: तीन महिलाएं, तीन सपने, एक योजना, CM नीतीश की मदद ने बदली जिंदगी