Jitiya Vrat Geet Video: इन भोजपुरी गीतों के बिना अधूरा है जिउतिया पर्व, यहां सुनें पारंपरिक जितिया गीत

Jitiya Vrat Geet Video: जितिया व्रत नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हो गया है. रविवार को महिलाएं जितिया का निर्जला व्रत रखेंगी. इस दौरान जितिया पर्व को लेकर घरों में धूम है. लेकिन जितिया पर्व का सबसे हिट गाना है ‘जुग जुग जिए मोर बबुआ दुलरुवा’ यहां सुनें पारंपरिक जितिया गीत...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2022 2:36 PM

Jitiya Vrat Geet Video: जितिया व्रत आज से शुरू हो गया है. महिलाएं नहाय-खाय की प्रक्रिया पूरी कर निर्जला व्रत रखेंगी. इस व्रत को महिलाएं अपनी संतान के स्वस्थ जीवन और लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं. जितिया पर्व बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में विशेषकर मनाया जाता है. जितिया व्रत के कई गानों में एक है ‘जुग जुग जिए मोर बबुआ दुलरुआ’ ये गाना जितिया पर्व स्पेशल सॉन्ग है. हर साल जितिया के मौके पर खूब पसंद किया जाता है.

इन भोजपुरी गीतों के बिना अधूरा है जिउतिया पर्व

जुग जुग जिये मोर बबुआ दुलरुआ…

बेटा खातिर कइनी जितिया व्रतियां…

सासु हो हमहू करबई जितिया परबिया

Next Article

Exit mobile version